SHAYAD LYRICS
शायद LYRICS IN HINDI
शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको
कहे बिना समझ लो तुम शायद
शायद मेरे ख़याल में तुम इक दिन
मिलो मुझे कहीं पे गुम शायद
जो तुम ना हो.. रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो.. रहेंगे हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो.. तो हम भी हम नही
जो तुम ना हो.. तो हम भी हम नही
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं
आँखों को ख़ाब देना
ख़ुद ही सवाल करके
ख़ुद ही जवाब देना तेरी तरफ से
बिन काम, काम करना
जाना कहीं हो चाहे
हर बार ही गुज़रना तेरी तरफ से
ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो.. रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो.. तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो..
जो तुम ना हो..
जो तुम ना हो..
Written by:
Irshad Kamil
Irshad Kamil
"SHAYAD" SONG INFO
Singer | Arijit Singh |
Album | Love Aaj Kal |
Lyricist | Irshad Kamil |
Music | Pritam |
Cast | Kartik Aaryan, Sara Ali Khan, Arushi Sharma |
Mix And Master | Eric Pillai |
Music Label | Sony Music India |
No comments:
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box