Badi Asaani Se hindi lyrics – Danish Alfaaz

BADI ASAANI SE LYRICS – DANISH ALFAAZ

Badi Asaani Se Lyrics in Hindi

BADI ASAANI SE LYRICS – DANISH ALFAAZ

Badi Asaani Se Lyrics in Hindi


बड़ी आसानी से उसने ये कह दिया है
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है
बड़ी आसानी से उसने ये कह दिया है
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है
तकलीफ़ें रुसवाइयाँ
मेरे हिस्से में क्यूँ आइयाँ
सह लेते जो कम होती
बड़ी लंबेयाँ दी क्यूँ जुदाइयाँ
तकलीफ़ें रुसवाइयाँ
मेरे हिस्से में क्यूँ आइयाँ
सह लेते जो कम होती
बड़ी लंबेयाँ दी क्यूँ जुदाइयाँ
के तू भी समझा होता मुझको मैं सच केहा सी
बरसात भी तेरी ही थी अल्फ़ाज़ भी तेरा ही
बड़ी आसानी से उसने ये कह दिया है
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है
हो इस्स बात का यक़ीं अल्लाह वे
मैं ख़ुद पे करता हूँ
तुझे मेरे अलावा कोई और
इन्ना प्यार नी कर सकदा
दुनिया दे आगे गिर कर भी
तेरे लयीं एक पैर पे खड़ा रेहा
तुझे ये भी पता है कोई और
इन्नी इज़्ज़त नी दे सकदा
बेशक़ मुझे रुला दिया तूने
ज़िंदा दफ़ना दिया तूने
जीना सिखा पहले तू
पर दिल तो मार दिया तूने
के तू ही दस्स दे बिन दिल के
कोई कैसे जीता है
मुझसे पूछो के रो-रो कर
रातें मेरी भी निकली
बड़ी आसानी से उसने ये कह दिया है
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है
ओ..
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है
मर जैयाँ मर जैयाँ मर जैयाँ..
मर जैयाँ मर जैयाँ मर जैयाँ..
तेरे बिन
मर जैयाँ मर जैयाँ मर जैयाँ..
मर जैयाँ मर जैयाँ मर जैयाँ..
तेरे बिन
तेरे बिन

Danish Alfaaz - Badi Asaani Se Song Details

Song: Badi Asaani Se
Singer/Composer/Lyrics: Danish Alfaaz
Music by: Danish Alfaaz & Ritik Chouhan
Featuring: Rohan Mehra, Surabhi Mehra-Samriddhi Mehra(Chinki-Minki) Danish Alfaaz & Roman Khan
Cast: Rohan Mehra, Chinki Minki, Danish Alfaaz, Roman Khan
Label: United White Flag

No comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box